खामगांव के उमरा शिवार में खुनी हल्ला वाहन खरिदी के एक लाख रूपय वाली घटना


 


बुलडाणा जिल्हा


खामगांव : वाहन बेचने के बाद बचे 1 लाख रुपये मांगने पर एक युवक पर जान लेवा हमला किया गया । धारा धार चाकू के लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 1 दिसंबर की रात खामगांव तालुका के उमरा लासुरा गांव में हुई 


गंभीर रूप से घायल युवक की पेहचान दिगंबर दिनकरराव ठाकरे (उम्र 26, निवासी उमरा लसुरा) । 


 


दिगंबर ने उमेश नामक वयक्ती को टाटा 409 वाहन बेचे थे। इस लेन-देन में उमेश से 1 लाख रुपये लेणे जाने थे। कल रात फिर से दिगंबर ने उमैश से पैसे मांगे, तो उमेश ने कहा, "मेरे पैसे विट भट्टी वाले से लेने है।तू साथ मे चल अपून साथ मे जाकर पैसे लाते हे ओर मे तुझे तेरा पेमेंट कर देता हू ऐसा लालाच देकर उमेश ने दिगंबर को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया उमेश ने अपने दोपहिया वाहन को तलाटी ठोब्रे के खेत के पास रोका और दिगंबर पर हमला कर दिया। उसे पेट और बांह में लोहे की सारी से वार किया जैसे ही दिगंबर ने सारी को अपने हाथ में पकड़ा और उसे छिन लीया, तब ही उमैस ने उसकी जेब से चाकू निकाला, ओर दिगंबर के सिर में वार कर उसे मारने की कोशिश की। हमले में दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया। आज, पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया मानले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक द्वारकानाथ गोंदके द्वारा की जा रही है।