,
02 दिसंबर, 2020
बुलडाना:-
एक निजी लग्जरी बस जो नागपुर से पुणे जाने वाले 35 यात्रियों को मंगलवार 1 दिसंबर को लेकर निकली थी तभी अचानक इंजन ने आग का रूप धारण कर लिया रात के 2.30 बजे अचानक गाडी मे फॉल्ट आणे के कारण। ड्राइवर इकबाल पठान ने सतर्कता दिखाई और समय रहते अपने सामान के साथ यात्रियों को बाहर निकाला, जिससे 35 लोगों की जान बच गई। यह घटना नागपुर-मुंबई राजमार्ग पर मेहकर शहर के पास हुई।
VRL कंपनी की लक्जरी बस (MH 09, EM 2820) 35 यात्रियों को लेकर नागपूर से पुणे के लिये रवाना हुई थी । बस मेहकर शहर के पास से गुजर रही थी, चालक को गाड़ी चलाने में कठिनाई हुई तब ही ड्राइवर इकबाल पठाण ने गाडी को सड़क के किनारे खड़े कर दिया उसने देखा कि बस के इंजन में आग लग गई थी। ड्राइवर इकबाल पठान ने सभी 35 यात्रियों और उनके सामान को निकाल लिया और सभी 35 यात्रियों की जान बचा ली। तब तक मेहकर अग्निशामक दल वाहा पोहचता तब तक गाडी जल कर खाक होगायी थी ड्राइवर की समजदारी से एक बहुत बडा अनर्थ टल गया